🔷 मुस्लिम राजपूत समाज का इतिहास

🔷मुस्लिम राजपूत समाज त्याग, वीरता और आत्मसम्मान की मिसाल रहा है। चौहान वंश से जुड़े हमारे पूर्वजों ने देश की रक्षा, नेतृत्व और किसान आंदोलन से लेकर समाज सेवा तक हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है।

🔷 हमारे प्रेरणास्त्रोत

🔷 मुहम्मद राव कुंवर हाजी शरीफ अहमद धानवा (रंगड़)

स्थान: धानवा, तहसील नकुड़, जिला सहारनपुर 👉 समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया। शिक्षा और संगठन के लिए सतत संघर्षरत रहे।

बाबा गुलाम मुहम्मद जी (जोला गांव)

किसानों के अधिकारों के लिए आंदोलन किया। समाज में एकता और न्याय के लिए हमेशा अग्रणी रहे।—हमारे पूर्वजों का आदर्श ही हमारे समाज का भविष्य तय करेगा।”**